नदी


कहाँ से आती होगी ये नदी,
कहाँ को जाती होगी.
क्या मिलता होगा उसे अपना ठिकाना!
या वो भी भटक कर थक जाती होगी।
कहाँ से कहाँ तक का सफ़र है,
या है बस त्रासदी मात्र।
कभी किसी किनारे को याद करती होगी,
फिर चुपचाप आगे बढ़ जाती होगी।
कहाँ से आती होगी ये नदी.

/Som

Comments

Popular posts from this blog

Is the Collegium System Beyond Question?

Age of Universe as per sanatan scriptures.